14 माह बाद भी योगी पुलिस को गिरफ्तार करने की खुली चुनौती दे रहा है। वारंटी
वारंटी दे रहे परिजनों को जान से मारने की धमकी
2 माह चल रहे हैं कोर्ट के गैर जमानती वारंट

एटा उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में 14 माह पूर्व अपनी ससुराल में दबगई करके ससुरालियों का उत्पीड़न करके मैके में देने के लिये रुपये मांगने वाली वहू ने रुपये न देने पर मैके से अपनी मां के साथ गुंडों को बुलाकर ससुराल में जमकर मारपीट कर उत्पात मचाकर लूट पाट कर सास का पैर तोड़ कर अपने गुंडो के साथ छत कूद कर फरार हो गयी। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उन्हें जिला चिकित्सालय एटा में भर्ती कराया जहां उनका उपचार कई दिनों तक चला घटना घटना की नामजद रिपोर्ट कोतवाली नगर में दर्ज करायी गयी थी
घटना के 14 माह बीत जाने के बाद पुलिस की कार्रवाई न करना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाता है वहीं थाना जैथरा पुलिस का दो माह से गैर जमानती वारंट कटने के बाद मुल्जिमों को गिरफ्तार करने के स्थान पर संरक्षण दे श्रीमती संध्या, सुनीता देवी, गोरे लाल यादव, भवरपाल सिंह,को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। वहीं संध्या के पति करन प्रताप सिंह( पत्रकार)ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी सास सुनीता देवी अवैध कार्यो में लिप्त है उनके थाना पुलिस तथा नेताओं व गुण्डो से संबंध है उन्होनें मुझे व परिवार को जान से मारने व झूठे मुकदमें में फसाने की धमकी दी है। उन्होंने कहा मुझे कोई नहीं गिरफ्तार कर सकता। पुलिस के कार्यवाही न करने से पुलिस के सामिल होने की पुष्टि सी होती है।
क्षेत्राधिकारी अधिकार राजकुमार सिंह ने बताया घटना की जानकारी कर वारंटी ओं की शीघ्र गिरफ्तारी कर उन्हें जेल भेजा जाएगा