
खिलौनों के बाजार में भी छा गए ‘बुलडोजर बाबा’ और ‘विश्वनाथ कॉरिडोर’
लकड़ी के खिलौनों के बाजार में विश्वनाथ कॉरिडोर के मॉडल ने कब्जा कर लिया है। लकड़ी के कारीगर अन्य खिलौनों के साथ ऐसे मॉडल भी जोरशोर से तैयार कर रहे हैं। इन्हें बनारस के लोगों के साथ ही देशी-विदेशी पर्यटक भी पसंद कर रहे हैं। उन्हें एक्सपोर्ट भी किया जा रहा है।
चार पीढ़ियों से लकड़ी के खिलौनों के काम में लगे परिवार की युवा कारोबारी शुभी अग्रवाल ने बताया कि लकड़ी के बने कॉरिडोर मॉडल की काफी चर्चा है। एक महीने में इसकी डिमांड में 60 फीसदी तक इजाफा हुआ है। उन्होंने बताया कि 13 दिसंबर 2021 को धाम के लोकार्पण के बाद सबसे पहले उनके पिता बिहारी लाल अग्रवाल ने उसका मॉडल तैयार किया। मॉडल की अब हर रोज इसकी डिमांड आ रही है। शुभी ने बताया कि यह खिलौना अब एक्सपोर्ट भी हो रहा है।
बुलडोजर बाबा भी ट्रेंडिंग
शुभी के यहां ‘बुलडोजर बाबा’ नामक खिलौना भी बनाया जा रहा है। बुलडोजर खिलौने की कीमत 400 से 500 रुपये तक है। कॉरिडोर मॉडल 1500 से 15000 तक बिक रहा है।
गूलर की लकड़ी होती है इस्तेमाल
शुभी अग्रवाल ने बताया कि कॉरिडोर और बुलडोजर बाबा के अलावा भगवान शिव, शिवलिंग, शिव परिसर, कैलाश की प्रतिकृति के साथ 200 से ज्यादा तरह के मॉडल उनके यहां बनाए जा रहे हैं। इनके लिए गूलर की लकड़ी का इस्तेमाल होता है।