अखिल भारतीय लोधी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एटा सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड का शाहजहांपुर मे भब्य स्वागत किया

आज अखिल भारतीय लोधी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एटा सदर विधायक मा•विपिन वर्मा डेविड जी,प्रदेश प्रभारी मा•हरिपाल सिंह लोधी जी का आगमन शहीदों की नगरी शाहजहांपुर में हुआ।
स्वागत श्रंखला में सर्वप्रथम जलालपुर ग्राम पंचायत के प्रधान पवन लोधी जी के आवास पर भव्य स्वागत हुआ उसी श्रंखला में आगे बढ़ते हुए चौढेरा ग्राम पंचायत के प्रधान सुनील वर्मा जी ने सैकड़ों समर्थकों के साथ के पंचायत भवन पर भव्य स्वागत किया उसके बाद राम नैनीताल ढाबा बरेली मोड़ पर सैकड़ों समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया।
इसी मौके पर राष्ट्रीय पदक विजेता अजय पाल वर्मा जी(जनपद रत्न)/हरिराम वर्मा जी का भी मा•राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।
आज की स्वागत श्रंखला के मौके पर:-अमित लोधी राजपूत, ललितेश शास्त्री जी,मनोज वर्मा,हीरा लाल वर्मा,राज कमल आर्य,प्रमोद कुमार वर्मा,लज्जाराम वर्मा,ललित वर्मा,रामाधार वर्मा,फकीरे लाल वर्मा,कमलेश यादव,रामचंद्र वर्मा,पवन वर्मा(प्रधान),सुनील वर्मा (प्रधान),संजय वर्मा(कोटेदार), रामनिवास वर्मा,राहुल वर्मा,राजीव वर्मा,हरिओम वर्मा,शेखर वर्मा,लज्जाराम वर्मा,राम लड़ैते वर्मा, गोविंद वर्मा,राघवेंद्र वर्मा,अहिवरन लाल वर्मा,अखिलेश वर्मा,शंकर लाल वर्मा,उमाशंकर वर्मा,योगेश वर्मा,चंद्रशेखर वर्मा आदि सैकड़ों सम्मानित उपस्थित रहे।