
एटा। आम आदमी पार्टी जनपद एटा की संगठन निर्माण एवं नगर निकाय चुनाव हेतु एक अत्यावश्यक बैठक जिला कार्यालय पीपल अड्डा एटा में हुई जिसमें जिला प्रभारी श्री कपिल बाजपेई जी ने सहभागिता की, तथा उन्होंने कहा के हम सभी को अभी से नगर पालिका परिषद/नगर निकाय चुनाव हेतु जुट जाना चाहिए और वार्ड स्तर पर वार्ड प्रभारी, मोहल्ला प्रभारी ,प्रत्येक 20 घरों पर बनाकर संगठन को मजबूती देने का कार्य करें । उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान समय में जनता भारतीय जनता पार्टी के भ्रष्टाचार से तथा कानून व्यवस्था की बिगड़ी हालात से तंग आकर जनता आम आदमी पार्टी की ओर देख रही है ,इसलिए हमें अपने संगठन को मजबूत करते हुए जनता की आकांक्षाओं पर खरा खरा उतरना चाहिए। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री सुरेश कुमार वर्मा ने कहा की भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में शिक्षा पर कुल बजट का 3% और स्वास्थ्य पर कुल बजट का 3% खर्च कर रही है वही आम आदमी पार्टी दिल्ली में उपरोक्त दोनों मदों में कुल बजट का 22% खर्च करती है। इसलिए जनता को मूलभूत आवश्यकताएं बिजली ,पानी ,शिक्षा, स्वास्थ्य पर हर वर्ग ,हर धर्म एवं हर तबके के लोगों की पार्टी बनकर उभरी है ,इन्हीं अपेक्षाओं को हमें उत्तर प्रदेश में भी जनता के सम्मुख रखकर एक उत्तम प्रदेश बनाने का प्रयास करना है जिसके लिए प्रत्येक कार्यकर्ता इस अभियान में जुट जाए । जिला प्रभारी श्री कपिल बाजपेई जी ने कई लोगों को पार्टी में सदस्यता के साथ व्यापार प्रकोष्ठ की नई जिम्मेदारी दी गई।
इस अवसर पर सुरेश कुमार वर्मा (जिला अध्यक्ष) महिपाल सिंह एवं अभय सिंह यादव ( पूर्व जिला उपाध्यक्ष) रवीश कुमार जिला मीडिया प्रभारी प्रेम चंद जिला अध्यक्ष शिक्षक प्रकोष्ठ सन्मति जैन (जिला अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ) उमेश कांत प्रतिहार (निवर्तमान जिला महासचिव) पुष्पेंद्र कुमार( निवर्तमान एटा विधानसभा अध्यक्ष) अंशुल कुमार हिमांशु वर्मा मनोज कुमारगिरि आदि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।