
एटा– थाना मिरहची पुलिस को मिली सफलता, धोखाधड़ी तथा जालसाजी की घटना में वांछित चल रहा अभियुक्त गिरफ्तार। जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था व अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक श्री धनंजय सिंह कुशवाहा के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर श्री राघवेन्द्र सिंह राठौर के नेतृत्व में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मिरहची पुलिस द्वारा थाना मिरहाची पर पंजीकृत मुअस०– 87/21 धारा 420, 467, 468, 471 भादवि० में वांछित चल रहे अभियुक्त रामेश्वर दयाल पुत्र रघुवीर सिंह नि० कुटैना माफी थाना मिरहची एटा को आज दिनांक 29.05.2022 को चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थानास्तर पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त
- रामेश्वर दयाल पुत्र रघुवीर सिंह नि० कुटैना माफी थाना मिरहची एटा
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
- उ०नि०जवाहर सिंह धाकड़े
- का० मोहित कुमार