
एटा~ थाना मारहरा पुलिस को मिली सफलता, अपहृता सकुशल बरामद
जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था व अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण बनाए रखने की परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर श्री राघवेंद्र सिंह राठौर के कुशल नेतृत्व में थाना मारहरा पुलिस द्वारा थाना मारहरा पर पंजीकृत मुअसं०- 48/22 धारा 363,366 भादवि० से संबंधित अपहृता/पीड़िता को सकुशल बरामद कर थाना स्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामद करने वाली टीम
- उ०नि० अनिल कुमार
- का० सचिन कुमार
- म०का० साक्षी।