सदस्य उप्र अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग ने सुनी समस्याएं

एटा ~ आज एटा सदस्य उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग के. के. राज द्वारा आज लोक निर्माण निरीक्षण भवन में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों की समस्या एवं उत्पीड़न की रोकथाम के लिए एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अनुसूचित जाति एवं जनजाति उत्पीड़न के मामले पर पूरी तरह गंभीर है। सभी मामलों में पीड़ितों को मुआवजा राशि समाज कल्याण विभाग द्वारा समय पर उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र, छात्राओं को शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि समय से मुहैया कराई जाए, ताकि विद्यार्थियों के शिक्षण कार्य में किसी भी प्रकार का अवरोध उत्पन्न ना हो। अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदाय के व्यक्तियों को रोजगार मुहैया कराए जाने हेतु जो भी योजनाएं शासन स्तर से संचालितकी जा रही हैं, उनका व्यापक प्रचार-प्रसार कर पात्र व्यक्तियों को लाभार्थीपरक, जनकल्याण कारी योजनाओं से आच्छादित किया जाए। जनपद में एक आवासीय विद्यालय निर्माणधीन है, जिसे अभी समाज कल्याण विभाग को हैंडओवर नही कराया गया है। उन्होंने उसे शीघ्र हैंड ओवर कर स्टाफ की तैनाती कराकर संचालित किए जाने के निर्देश प्रदान किए।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर शिव
कुमार, क्षेत्राधिकारी कालू सिंह ,लेखाकार समाज कल्याण विभाग आदि उपस्थित रहे।