
जिलाधिकारी , पुलिस अधीक्षक ने थाना सहावर में थाना दिवस पर सुनी जन शिकायतें!
कासगंज।जिलाधिकारी हर्षिता माथुर एवं पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे द्वारा आज शनिवार को थाना दिवस के अन्तर्गत सहावर थाने में जनता की शिकायतों को सुना, जिलाधिकारी ने कहा कि महिला उत्पीड़न, भूमि विवाद, आपसी झगड़े, आदि की शिकयतों पर त्वरित कार्यवाही की जाय, सभी शिकायतों को पूरी गुणवत्ता, और समय सीमा के अन्तर्गत निस्तारण किया जाय!
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे द्वारा इस अवसर पर थाना सहावर का निरीक्षण भी किया गया, तथा अभिलेखों, रजिस्टर, तथा पत्रावलियो के अंकन के संबंध में स्टाफ से आवश्यक पूछताछ की तथा थाना परिसर में खडे़ दुपहिया वाहनों के स्टाक को नियमानुसार शीघ्र निपटाने के निर्देश भी दिये!