
दुखद आज हम सबके मध्य बांदा जनपद के नरैनी तहसील से पत्रकार श्री बीके निगम जी हमारे बीच नहीं रहे वह कैंसर के मर्ज से पीड़ित थे किंतु कभी भी अपने साथियों की अपनी पीड़ा का एहसास नहीं होने दिया हमेशा मुस्काराते हुए निडर निष्पक्ष पत्रकारिता करते हुए अंनतपथ की यात्रा में निकल गये हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं की उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे एवं उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें ऊं शांति ऊं शांति ऊं शांति