
” रिश्वत लेते वीडियो के मामले में प्राचार्य ने शुरू की जांच
महिला स्वास्थ्यकर्मी का वीडियो हुआ था वायरल नेत्र परीक्षण कक्ष में ली थी रिश्वत”
एटा: मेडिकल कालेज के नेत्र परीक्षण कक्ष में तैनात महिला कर्मचारी का पैसे लेते हुए वायरल हुए वीडियो के मामले की जांच प्राचार्य ने शुरू कर दी। प्राचार्य शुक्रवार को मेडिकल कालेज के नेत्र परीक्षण कक्ष में पहुंचे। जहां उन्होंने चिकित्सकों से इस बारे में बातचीत की। प्राचार्य का कहना है कि मामले की गंभीरता पूर्वक जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई भी होगी।
ड्राइविग लाइसेंस में लगने वाली नेत्र परीक्षण रिपोर्ट के नाम पर मेडिकल कालेज में तैनात एक महिला कर्मचारी द्वारा रुपये लिए जा रहे थे। इसका लोगों ने वीडियो बना लिया और उसे इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। मेडिकल कालेज में वसूली होने की खबर प्रसारित होने के बाद शुक्रवार को प्राचार्य डा. नवनीत सिंह मेडिकल कालेज पहुंचे। उन्होंने नेत्र परीक्षण अधिकारी और महिलाकर्मी से वायरल वीडियो के बारे में बातचीत की। इसके बाद उन्होंने कहा कि इस तरह के काम करने वाले कर्मचारियों को मेडिकल कालेज में काम नहीं करने दिया जाएगा। पत्रकारों से प्राचार्य ने कहा कि रुपये लेने वाली महिला कर्मचारी के खिलाफ लिखापढ़ी में कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि मेडिकल कालेज में पहले भी तमाम शिकायतें सामने आती रही हैं। कोरोना की जांच रिपोर्ट लेने तक में पैसे लेने की शिकायतें हुईं, लेकिन मामले को किसी भी अधिकारी ने गंभीरता से नहीं लिया। महिला स्वास्थ्यकर्मी द्वारा लिए गए पैसे के मामले में अब स्वास्थ्यकर्मी बैकफुट पर आ गए हैं। वीडियो में वह 200 रुपये ड्राइविग लाइसेंस के लिए नेत्र परीक्षण की रिपोर्ट लगाने के नाम पर लेती दिखाई दी है।