
एटा बार एसोसिएशन की नव गठित कार्यकारिणी के सत्र 2022 के नव सत्र सुभारम्भ कार्यक्रम के सुभ अवसर पर सुभाशीष देने इलाहाबाद हाई कोर्ट से मुख्य अतिथि के रूप में आए मान्यनीय न्यायमुर्ति प्रशानिक महौदय फैज आलम खान साहब,
विशेष अतिथि वर्तमान बार काउंसिल के चेयरमैन मान्यनीय श्री शिरीष मल्होत्रा, पूर्व अध्य्क्ष बार काउंसिल श्री अरुण कुमार त्रिपाठी, पूर्व सचिव उ.प्र. बार काउंसिल श्री शिव किशोर गौड़, जनपद न्यायाधीश श्री संदीप जैन, पारिवारिक न्यायालय(HJS) श्री सुनील कुमार सिंह, मोटर एक्ट ट्रिब्यूनल कोर्ट,एटा (HJS)) श्रीमती अल्पना, और एटा डीएम श्री अंकित कुमार अग्रवाल और एटा एसएसपी श्री उदयशंकर सिंह ने कार्यक्रम में सिरकत करते हुए अधिवक्तताओं को किया संबोधित,
न्याय मूर्ति महौदय जनाब फैज आलम साहब ने अपने वकालत के पेशे से लेकर आज तक अपने न्यायमूर्ति तक के सफर को अपने परिवार के साथी अधिवक्तताओं के साथ शेयर करते हुए एक सच्चे अधिवक्तता बनने के दिये गुरु मंत्र, और जनपद न्यायाधीश संदीप जैन ने नवागत अध्य्क्ष रामनरेश मिश्रा और महासचिव रोहित पुंढीर सहित नवागत पदाधिकारियो को बधाई देते हुए एटा ज्यूडिशियली के साथ तालमेल कर कुशल कार्य काल की अपेक्षा की है,
वही बार काउंसिल चैयरमैन उ.प्र. शिरीष मल्होत्रा और पूर्व सचिव उ.प्र. बार काउंसिल श्री शिव किशोर गौड़ और पूर्व अध्य्क्ष बार काउंसिल श्री अरुण कुमार त्रिपाठी ने वकीलों के हितों की बात करते हुए अपने कर्तव्य पालन का पाठ पढ़ाया, वही पूर्व अध्य्क्ष बार काउंसिल ने जिला जज को सलाह देते हुए गरीब वादकारियों को सस्ता न्याय दिलाने के लिए बड़े अधिवक्तताओं से मदद लेकर मामलों का निस्तारण कराएं और एटा के वरिष्ठ अधिवक्तता आलोक तिवारी का नाम लेते हुए कहा कि वरिष्ठ अधिवक्तताओं द्वारा उसे सस्ते में न्याय मिल जाएगा,
वही जनपद न्यायाधीश संदीप जैन ने अधिवक्तताओं द्वारा सम्मान के साथ बुलाये गए आमंत्रण का स्वागत करते हुए कहा कि मुझे आप सभी के बीच मे देखकर बड़ी प्रसन्नता हो रही है और पूर्व में अधिवक्तता और जिला जज के बीच नॉक झौक को लेकर बोले कि परिवार बड़ा होता है तो ये सब होता ही है और उन्होंने नए सत्र के अध्य्क्ष, महासचिव से कुशल कार्यकाल की अपेक्षा की है,वही अध्य्क्ष और महासचिव ने जिले के सभी अधिवक्तताओं को संबोधित करते हुए सभी अधिवक्तताओं के दुःख सुख में साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलने की बात कही है, वही एटा के वरिष्ठ अधिवक्तता अमित जौहरी और वरिष्ठ अधिवक्तता प्रभात चौहान द्वारा कुशल संचालन किया गया जिसकी अधिवक्तता प्रसंशा करते देखे गए।
वही मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों के वीडियो को तल्लीनता से सुनें हमारे न्याय मूर्ति महौदय और जनपद न्यायाधीश किया बोले पूरा सुनें।