
बुलडोजर के निशाने पर गरीबों के आशियाने
एटा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही इस बात का दावा करते हों कि बुलडोजर की कार्रवाई माफियाओं गुंडों पर की जाएगी और किसी भी गरीब को बेघर नहीं किया जाएगा लेकिन आज अवागढ़ क्षेत्र के गांव नगला नया में एक गरीब की झोपड़ी को बुलडोजर द्वारा तहस-नहस कर दिया गया। प्रशासन द्वारा जब गरीब के आशियाने पर बुलडोजर कहर बनकर टूट रहा था तो वहां मौजूद बुजुर्ग महिला फूट-फूटकर रोती रही और उसकी आँखों के सामने ही उसकी झोपड़ी को जमींदोज कर दिया गया। सीएम योगी आदित्यनाथ भले ही इस बात को कहते हों कि बुलडोजर कि कार्यवाही गुंडे माफियाओं पर की जाएगी और किसी भी गरीब को बेघर नहीं किया जाएगा लेकिन पर ऐसा होता नहीं दिख रहा है। तहसील के इन्ही अधिकारियों की नाक के नीचे ऐसे तमाम भू-माफिया हैं जोकि इनकी शरण में बैठकर फल-फूल रहे हैं, आखिर इन भू-माफियों में कब बुलडोजर का खौफ दिखेगा जिस खौफ में गरीब जी रहे हैं।