
एटा- जनपदीय पुलिस की शैक्षिक संस्थानों के हित में नई पहल, शासन की मंशानुरूप धार्मिक स्थानों से उतरवाए गए लाउडस्पीकरों को जनपदीय पुलिस द्वारा शैक्षणिक संस्थानों में किया गया दान। शासन की मंशानुरूप वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों पर पीस कमेटी की मीटिंग में जनपद के विभिन्न धर्मगुरूओं से मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारा व चर्च पर लगे मानक के अतिरिक्त लाउडस्पीकरों को हटाये जाने की अपील की गयी थी जिसके फलस्वरूप जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में स्थित मंदिर, मस्जिद व गुरूद्वारा में लगे अतिरिक्त लाउडस्पीकरों को धर्मगुरूओं द्वारा स्वेच्छा से हटाया गया। इसी क्रम में सभी धर्मगुरुओं की सहमति से थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा एसडीएस पीजी कॉलेज में, बागवाला पुलिस द्वारा जनता इंटर कालेज व जनता डिग्री कॉलेज में, थाना पिलुआ पुलिस द्वारा राजकीय पॉलीटेक्निक, श्री दयानंद सूर्य एंग्लो उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, श्री नाथूराम हायर सेकेंडरी स्कूल, जनता इंटर कॉलेज में, थाना मलावन पुलिस द्वारा इंडियन मॉडर्न पब्लिक स्कूल, थाना नयागांव पुलिस द्वारा सुल्तान फरीद महाविद्यालय, चोखेलाल इंटर कॉलेज में, थाना जसरथपुर पुलिस द्वारा आदर्श जनता इंटर कॉलेज, बजरुल्ला उलूम मदरसा में, थाना राजा का रामपुर पुलिस द्वारा आरएसकेडी इंटर कॉलेज, आरबीएल आर्य इंटर कॉलेज, डॉक्टर रामकुमार गायत्री देवी पीजी कॉलेज सहित अन्य थानाक्षेत्रों से भी विभिन्न स्कूल, कॉलेजों व मदरसों में लाउडस्पीकरों को दान किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा सभी धर्मगुरुओं के इस सहयोग की भूरि भूरि प्रशंसा की गई साथ ही एटा पुलिस द्वारा शैक्षणिक संस्थानों के हित में किए गए इस सराहनीय कार्य की आमजन में सराहना की जा रही है।