रोड सेफ्टी नियमों के पालन हेतु डीम ने अधिकारियों , व्यापारियों को दिलाई शपथ
डीएम ने सड़क सुरक्षा सफलता हेतु व्यापार मण्डल के साथ की बैठक
यातायात व्यवस्था को सुगम, सुलभ बनाने हेतु बेहतर प्रयास सुनिश्चित किया जाए-डीएम

एटा ~ आज दिनांक 26 मई एटा जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने मा, मुख्यमंत्री जी एवं शासन की मंशानुसार सड़क सुरक्षा अभियान को सफल बनाए जाने हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों, व्यापार
मण्डल के पदाधिकारियों के साथ अतिआवश्यक बैठक कलक्ट्रेट सभागार में की।
डीएम ने कहा कि शासन के इस महत्वपूर्ण अभियान को सफल बनाने हेतु व्यापारीगण अपना
सहयोग प्रदान करें, इसके लिए आवश्यक है कि दुकान, प्रतिष्ठान निर्धारित स्थान पर ही रहे,नाली / नाले के ऊपर एवं सड़क पर किसी भी प्रकार अतिक्रमण न करें। दुकान पर आने वाले ग्राहकों एवं अन्य व्यक्तियों को रोड सेफ्टी के नियमों की जानकारी तथा बाजार आने के दौरान हेल्मेट का प्रयोग करने हेतु प्रेरित भी करें।
डीएम ने कहा कि सभी व्यापारी स्वयं एवं अपने परिवारीजनों आदि को यात्रा करने के दौरान निर्धारित स्पीड का प्रयोग करने की सलाह दें, ओवर स्पीड का प्रयोग कतई न किया जाए। व्यापारियों के माध्यम से संदेश जन-जन तक पहुंच जाया जाए कि कम उम्र के अवयस्कों को बाइक, स्कूटी कदापि न दी जाए, क्योंकि जब दुर्घटना होती है तो परिवार – समाज परेशान होता है। अपने एवं अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए यह आवश्यक है कि रोड सेफ्टी के नियमों का शतप्रतिशत पालन किया जाए।
डीएम ने अधिकारियों को
निर्देश दिए कि अतिक्रमण हटाए जाने से पूर्व व्यापारियों से वार्ता कर समय दिया जाए, निर्धारित समय के उपरान्त अतिक्रमण को हटाया जाएगा । ट्रैफिक को सुचारू रखना बहुत जरूरी है, हथठेलों हेतु वैण्डिंग जोन चिन्हित कर वैण्डिंग जोन में हथठेले लगवाए जाने की कार्यवाही समस्त निकाय क्षेत्रों में की जाए।
इस अवसर पर सीडीओ डॉ, अवधेश कुमार वाजपेयी, एडीएम प्रशासन आलोक कुमार,
एएसपी धनंजय सिंह कुशवाह, एसडीएम सदर शिव कुमार, एआरटीओ हेमचन्द गौतम, लीड
बैंक मैनेजर वीरेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारीगण, व्यापार मण्डल के प्रदीप गुप्ता, दिनेश
गुप्ता, धर्मवीर गहलौत सहित अन्य पदाधिकारी आदि मौजूद रहे।