सीवरेज की समस्या को लेकर शहरी विकास मंत्री से मिले डॉ रघुनंदन।
मांग पत्र में उठाई समस्याएं l
बेतरतीब हो रहा है इसी बीच का काम।
कई बार हो चुकी है दुर्घटनाएं।
जनता को करना पड़ रहा है दिक्कतों का सामना।

एटा 26 मई। एटा नगर पालिका क्षेत्र में सीवेज की स्थापना को लेकर चलाए जा रहे काम के कारण उत्पन्न हो रही समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता एवं भाजपा नेता डॉ प्रदीप रघुनंदन ने दिल्ली में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री कौशल किशोर जी से मुलाकात कर उनके सामने जनता की दिक्कतों को रखा। शहरी विकास मंत्री को सौंपा मांग पत्र में भाजपा नेता ने कहा कि सीवर लाइन की स्थापना के कारण जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है सीवर लाइन का काम बेतरतीब तरीके से चल रहा है एक तरफ से एक काम शुरू होकर उसे खत्म नहीं किया जाता बल्कि शहर में कई सड़कों पर एक साथ काम शुरू कर दिया जाता है जिसके कारण शहर में धुंध एवं जाम की स्थिति बन गई है l बारिश होने के कारण जहां-जहां सीवेज का काम खत्म कर दिया गया है और मिट्टी पड़ गई है वहां पानी पड़ने के कारण सड़कें धंस गई हैं जिसके कारण कई हादसे हो चुके हैं l ऐसी स्थिति में कार्यदाई संस्था को चाहिए कि वह एक सुनिश्चित रणनीति बनाकर कार्य करें जिससे सीवर लाइन का कार्य भी तय समय पर खत्म हो जाए और जनता को दिक्कतों का सामना भी करना पड़े।
भाजपा नेता डॉ रघुनंदन ने कहा के शहरों में सीवर लाइन की स्थापना एक अच्छा कदम है और यह नरेंद्र मोदी सरकार की एक उपलब्धता भी है l लेकिन कार्यदाई संस्थाएं जनहित को ध्यान में नहीं रख कर मनमानी तरीके से कार्य कर रही है जिसमें शहर के लोगों को गंभीर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और कई हादसे भी हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहरी विकास मंत्री ने समस्याओं को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अपने स्टाफ को निर्देश जारी किए हैं और प्रभावी कार्यवाही का भरोसा दिलाते हुए आश्वस्त किया कि संबंधित कार्य संस्थाओं को निर्देशित किया जा रहा है कि वह ठोस योजना बनाकर एटा नगर पालिका परिषद क्षेत्र में सीवर लाइन का काम संपादित करें और यह ध्यान रखें कि जनता को कम से कम दिक्कतों का सामना करना पड़े l किसी भी स्थिति में आवागमन प्रभावित न हो और जाम की स्थिति ना बने।
विकास मंत्री से मिले प्रतिनिधिमंडल में नरेंद्र पाल सिंह आदित्य मिश्रा सर्वेश कुमार राहुल माथुर छोटू शुक्ला एडवोकेट नीरज शर्मा सहित दर्जन भर लोग उपस्थित थे।