सम्भावित बाढ़ से प्रभावित परिवारों/व्यक्तियो को वितरित किये जाने वाले खाद्यान्न पैकेटों की उपलब्धता हेतु ई-निविदा आमंत्रित

एटा। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सुनील कुमार सिंह ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि भारत सरकार की गाइड लाइन्स दिनांक 08 अप्रैल 2015 में निहित व्यवस्था के अनुसार जनपद में भविष्य में सम्भावित बाढ़ से प्रभावित परिवारों/व्यक्तियो को वितरित किये जाने वाले खाद्यान्न पैकेटों की उपलब्धता हेतु ई-निविदा आमंत्रित की है। उन्होनें बताया कि ई-निविदा हेतु अंतिम तिथि दिनांक 27 मई से 06 जून अपरान्ह 03 बजे तक, ई-निविदा प्रपत्र व समस्त अभिलेख तथा मूल ड्राफ्ट आपदा राहत अनुभाग (संग्रह कार्यालय) कलेक्ट्रेट एटा में जमा करने की अंतिम तिथि व समय 27 मई से 06 जून अपरान्ह अपरान्ह 03 बजे तक, ई-निविदा खोलने की तिथि व समय 06 जून अपरान्ह 04 बजे राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र एटा में होगी।
उन्होंने कहा कि ई-निविदा से सम्बंधित सम्पूर्ण प्रक्रिया एवं शर्तों की जानकारी ऑनलाइन http://e-tender.up.nic.in एवं etah.nic.in पर अवलोकित किया जा सकता है।