जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध अतिक्रमण हटाए जाने की कार्यवाही निरंतर जारी
तहसील अलीगंज क्षेत्र के कस्बा जैथरा, धुमरी में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत हटाया गया अवैध अतिक्रमण
एसडीएम मानवेन्द्र सिंह ने राजस्व, नगर पंचायत, पुलिस टीम के साथ भ्रमण कर की कार्यवाही

एटा। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के निर्देशन में मा0 मुख्यमंत्री जी एवं शासन की मंशानुसार जनपद की तीनों तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत नगरीय निकाय क्षेत्रों में मुख्य बाजारों एवं सड़क मार्गाें से अवैध अतिक्रमण को अभियान चलाकर हटाये जाने की कार्यवाही निरंतर जारी है। इसी क्रम में एसडीएम अलीगंज मानवेन्द्र सिंह ने तहसील अलीगंज क्षेत्र के नगर पंचायत जैथरा, पुलिस टीम के सहयोग से जैथरा के मुख्य बाजार सहित अन्य स्थानों, सड़क पर हुए अवैध अतिक्रमण को जेसीबी के माध्यम से हटवाया। इसके अलावा धुमरी में भी कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण को हटाया गया।
एसडीएम ने निर्देश दिए कि अतिक्रमण को हटाने के उपरान्त यदि पुनः अतिक्रमण किया गया तो संबंधित अतिक्रमणकारी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए जुर्माना बसूल किया जाएगा। शासन की मंशा है कि क्षेत्र में भ्रमण कर चैक किया जाए कि यदि कहीं पर अवैध अतिक्रमण है तो उसे हटावाया जाए। इसी को दृष्टिगत रखते हुए कस्बा जैथरा में अतिक्रमण पर प्रभावी कार्यवाही की गई है। राजस्व, पुलिस एवं नगर पंचायत की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए कुछ अतिक्रमणकारियों को नोटिस भी दिए गए हैं। उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि व्यापारी बंधु अतिक्रमण स्वयं हटाते हुए सड़कों को जनसामान्य के लिए खाली करें, जिससे कि आवागमन सुचारू हो सके।
ईओ नगर पंचायत जैथरा ने बताया कि नगर पंचायत जैथरा में अतिक्रमण हटाओ अभियान के अंतर्गत अस्थाई अतिक्रमण, स्थाई अतिक्रमण एवं रोड पर लगे अवैध होर्डिंग्स हटवाया गया है। इस दौरान 21 अस्थाई अतिक्रमण, 2 स्थाई अतिक्रमण एवं अवैध होर्डिंग को रोड से हटाया गया। आक्रमण कार्यवाही के दौरान 23 अतिक्रमणकारियो के 37 हज़ार रुपए के चालान किये गए।
इस दौरान नायब तहसीलदार विक्रम सिंह, ईओ रमेश कुमार आदि मौजूद रहे।