
एटा- थाना मारहरा पुलिस को मिली सफलता, थाना मारहरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम भुरगवां में रंगशाला की लाइट काट देने के ऊपर दो पक्षों के मध्य हुई फायरिंग तथा मारपीट की घटना में वांछित चल रहा अभियुक्त गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मारहरा पुलिस द्वारा ग्राम भुरगवां में रंगशाला की लाइट को काट देने के ऊपर दो पक्षों के मध्य हुई फायरिंग तथा मारपीट की घटना में वांछित चल रहे अभियुक्त पवन को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है *घटना-* दिनांक 25-03-2022 की रात्रि में थाना मारहरा के ग्राम भुरंगवा में लगने वाले मेले में रंगशाला की लाइट काटने को लेकर दो पक्षों में फायरिंग व मारपीट हुयी जिसमें मेले में लगे रात्रि पुलिस फोर्स द्वारा शान्त करा दिया गया था। दिनांक 26.03.22 की सुबह पुलिस के वापस आने पर पुनः सुबह 08.00 बजे दोनों पक्षो में लाठी डन्डो से मारपीट पथराव व फायरिंग हो गयी। मौके पर स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया तथा दोनों पक्षों से तहरीर मिलने पर प्रथम पक्ष की तरफ से मु0अ0सं0- 43/22 धारा 147, 148, 149, 323, 504, 307 भादंवि बनाम रंजीत आदि 10 नफर अभियुक्त व कुछ व्यक्ति नाम पता अज्ञात व द्वितीय पक्ष की तरफ से मु0अ0स0 44/22 धारा – 147, 148, 149, 452, 323, 504, 506, 307, 342, 336 भादंवि व 3(2)5A SC/ST ACT बनाम नेम सिंह आदि 19 नफर अभियुक्त व 400 व्यक्ति नाम पता अज्ञात पंजीकृत करवाया गया तथा हल्का इंचार्च उ0नि0 श्री अजय कुमार द्वारा दोनों पक्षों के विरुद्ध मु0अ0सं0 45/22 धारा 147, 148, 149, 323, 504, 506, 336 भादंवि बनाम प्रवेश आदि 39 नफर अभियुक्त व 50 व्यक्ति नाम पता अज्ञात पंजीकृत करवाया। *गिरफ्तारी-* उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा घटना में फरार चल रहे अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी मारहरा को निर्देशित किया गया। आज दिनांक 25.05.22 को थाना मारहरा पुलिस द्वारा उक्त घटना में वाछिंत चल रहे अभियुक्त पवन पुत्र खूब सिंह निवासी ग्राम भुरगवाँ थाना मारहरा जनपद एटा को गिरफ्तार कर थानास्तर से आवश्यक कार्यवाही की जा रही है तथा घटना में वांछित चल रहे अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।
नोट- थाना मारहरा पुलिस द्वारा उक्त घटना में वांछित चल रहे 08 अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
- पवन पुत्र खूब सिंह निवासी ग्राम भुरगवाँ थाना मारहरा जनपद एटा
गिरफ्तार करने वाला पुलिसबल-
- उ0नि0 श्री प्रवीण कुमार
- कां0 सुधीर कुमार
- का0 कृष्ण कुमार