मिशन शक्ति के तहत लोगों को पढ़ाया सड़क जागरूकता तथा महिला सशक्तिकरण का पाठ

एटा– शासन की मंशानुरूप जनपदीय पुलिस द्वारा चलाए जा रहे यातायात जागरूकता अभियान तथा मिशन शक्ति के तहत लोगों को पढ़ाया सड़क जागरूकता तथा महिला सशक्तिकरण का पाठ।

आज दिनांक 24.05.22 को सडक सुरक्षा जीवन रक्षा यातायात जागरुकता अभियान एवं मिशन शक्ति अभियान के तहत जिलाधिकारी एटा श्री अंकित अग्रवाल व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदयशंकर सिंह के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी श्री आलोक कुमार, अपर पुलिस अक्षीक्षक एटा श्री धनंजय सिंह कुशवाहा, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध श्रीमती स्नेहलता, अपर पुलिस अक्षीक्षक / क्षेत्राधिकारी नगर / यातायात श्री कालूसिंह, आरटीओ श्री हेमचंद गौतम, पी०टी०ओ० अभिनव चौधरी, यातायात प्रभारी बचान सिंह, टीएसआई सतीश चन्द्र सहित अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा नगर क्षेत्र के व्यापार मण्डल के पदाधिकारी, बस यूनियन, ऑटो यूनियन एवं अन्य व्यक्तियों के साथ संवाद कर यातायात नियमों की जानकारी दी गयी। उनसे समाज के लोगों, उनके परिजनों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु अनुरोध किया गया। साथ ही उन्हें मिशन शक्ति अभियान के बारे में जानकारी देते हुए आकस्मिक टोल फ्री नम्बर 1090,112,108 आदि के बारे बताया गया। उक्त अवसर पर सड़क सुरक्षा से सम्बंधित कार्यशाला का भी आयोजन किया गया। कार्यशाला में पुलिस बल द्वारा ट्रैफिक नियमों, संकेतों, हेलमेट सीट बेल्ट व अन्य सुरक्षा उपकरणों की अनिवार्यता के सम्बंध में जानकारी देते हुए सड़क सुरक्षा से सम्बंधित पम्पलेट वितरित किये गए। परिवहन विभाग / नगर मजिस्ट्रेट / नगर पालिका ई-ओ श्री दीप वार्ष्णेय से साथ संयुक्त अभियान चलाकर शिवसिंहपुर तिराहा ,पटियाली गेट चौकी , अलीगंज तिराहा,हाथी गेट , ठण्ड़ी सड़क तिराहा, माया पैलेस चौराहा पर अवैध पार्किंग करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध व अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई एवं वाहन चालकों का ब्रीथ एनालाइजर के द्वारा मादक द्रव्य के सेवन करने वालों की जाँच की गयी। गोदाम तिराहा से रोडबेज बस स्टैण्ड तक अतिक्रमण हटाया गया । दैनिक अभियान के दौरान वाहन चलाते समय सीट बेल्ट एवं हेलमेट का प्रयोग न करने वाले, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी ,राँगसाइड, खतरनाक तरीके से वाहन चलानें, ओवरलोडिंग करने वालों के विरुद्ध 153 ई-चालान किये गये ।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks