
जिला मैनपुरी में शीतला देवी मंदिर के निकट नुमाइश तिराहा पर पुलिस प्रशासन की गुंडागर्दी अधिवक्ता साथी की बेरहमी से पिटाई की गई। जबकि अधिवक्ता साथी द्वारा बताया गया की मैं अधिवक्ता हूं। तब और ज्यादा प्रताड़ित किया गया और कहा कि मुझे अधिवक्ताओं से नफरत है।
हमारी मांग है कि दोषी पुलिस अधिकारियों को तुरंत सस्पेंड किया जाए और उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उन पर एफ आई आर दर्ज किया जाए।
अधिवक्ता साथी को जो भी चोटे आई हैं और अधिवक्ता साथी जो भी का समान खोया हैं और उनका जो भी नुकसान हुआ है। उसे पुलिस प्रशासन द्वारा तुरंत उसका प्रतिकर दिलाया जाए।
“अब और बर्दाश्त नहीं पुलिस प्रशासन होश में आओ”
आप सभी अधिवक्ता साथियों से निवेदन है कि आप अपने अपने जिले में तुरंत आंदोलन आरंभ करें ताकि अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम जल्द से जल्द से जल्द लागू किया जा सके। हालांकि अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम हर प्रदेश अलग अलग बन रहा है और कुछ प्रदेशो मे लागू भी हो गया है लेकिन मैं चाहती हूं की बार काउंसिल ऑफ इंडिया के माध्यम से केंद्र द्वारा अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम बने। ताकि संपूर्ण भारत वर्ष में एक साथ लागू होवे। जिससे निहत्थे वकीलों के ऊपर जिस तरीके से जुल्म हो रहे हैं वह एक साथ रुक सके।
अधिवक्ता। ऑफिसर कोर्टऑफ होता है अधिवक्ता को विद्वान कहा जाता है
“अधिवक्ता एकता जिंदाबाद
अधिवक्ता हित सर्वोपरि”
” अधिवक्ताओं का जोर
बदलाव की ओर”
राधा यादव अधिवक्ता
सिविल कोर्ट आगरा प्रत्याशी बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश सदस्य पद हेतु 9758884196