
एटा ~ यातायात जागरूकता अभियान व शांति सौहार्द बनाए रखने के दृष्टिगत एसएसपी एटा द्वारा पुलिस कार्यालय पर एस-10 व डिजिटल वॉलेंटियर्स की बैठक आयोजित कर उन्हें शासन की मंशानुरूप यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई। आज दिनांक 23.05.22 को सडक सुरक्षा जीवन रक्षा "यातायात जागरुकता अभियान एवं मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत एसएसपी एटा द्वारा पुलिस कार्यालय पर एस-10 व डिजिटल वॉलेंटियर्स की बैठक आयोजित कर उन्हें शासन की मंशानुरूप यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया, तथा यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई। इसी क्रम में श्री अंकित अग्रवाल जिलाधिकारी एटा तथा श्री उदयशंकर सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी श्री आलोक कुमार, अपर पुलिस अक्षीक्षक जनपद एटा श्री धनंजय सिंह कुशवाहा, अपर पुलिस अक्षीक्षक / क्षेत्राधिकारी नगर / यातायात श्री कालूसिंह , आरटीओ श्री हेमचंद गौतम, पी0टी0ओ0 अभिनव चौधरी, यातायात प्रभारी बचान सिंह, टीएसआई सतीश चन्द्र, हे0का0 यातायात सर्वेश कुमार व हे0का0 यातायात रामचरन सिंह एवं अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा नगर क्षेत्र के व्यापार मण्डल के पदाधिकारी, बस यूनियन, ऑटो यूनियन एवं अन्य व्यक्तियों के साथ मीटिंग की गयी यातायात नियमों की जानकारी दी गयी, उनसे समाज के लोगों, उनके परिवारजनों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु अनुरोध किया गया, साथ ही उन्हें मिशन शक्ति अभियान के वारे में जानकारी दी गयी , आकस्मिक टोल फ्री नम्बर 1090, 112, 108 आदि के बारे में जानकारी दी गयी। उक्त अवसर पर सड़क सुरक्षा से सम्बंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में पुलिस बल द्वारा ट्रैफिक नियमों, संकेतों, हेलमेट सीट बेल्ट व अन्य सुरक्षा उपकरणों की अनिवार्यता के सम्बंध में जानकारी की गई सड़क सुरक्षा से सम्बंधित पम्पलेट वितरित किये गए । एवं परिवहन विभाग से साथ संयुक्त अभियान चलाकर अवैध पार्किंग करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई एवं वाहन चालकों का ब्रीथ एनालाइजर के द्वारा मादक द्रव्य के सेवन करने वालों की जाँच की गयी, गोदाम तिराहा से रोडबेज बस स्टैण्ड तक अतिक्रमण हटाया गया । दैनिक अभियान के दौरान वाहन चलाते समय सीट बेल्ट एवं हेलमेट का प्रयोग न करने, तीन सवारी ,राँगसाइड, खतरनाक तरीके से वाहन चलानें, ओवरलोडिंग करने वालों के विरुद्ध 96 ई-चालान किये गये ।