डीएम ने शहर के प्रमुख पार्काें का निरीक्षण कर लिया जायजा

शहर के पार्काें का अतिशीघ्र कराया जाएगा सौन्द्रीयकरण, लेगेंगे झूले,ओपेन जिम,बनेगा
एटा।जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने शहर के पार्काें का निरीक्षण कर जायजा लिया।
डीएम ने कहा आज देश आजारी का अमृत महोत्सब मना रहा है, आजादी के अमृत महोत्सब की श्रंखला में मा मुख्यमंत्री जी एवं शासन की मंशानुसार शहर के पार्काें का जीर्णोद्धार/सौन्द्रीय करण कराया जाएगा। डीएम ने सुनहरी नगर पार्क के निरीक्षण के दौरान पाया कि पार्क का जीर्णोद्धार कार्य अमृत योजना के तहत कराया जा चुका है, किन्तु कुछ कार्य अवशेष है जिसे अतिशीघ्र पूर्ण कराने हेतु ईओ को निर्देश दिए।
डीएम ने कहा कि सुनहरी नगर पार्क की समुचित साफ सफाई कराई जाए, साथ ही जो भी झूले, फब्बारा आदि लगे हैं, उनको एक बार पुनः चैक कर जनसामान्य के उपयोगार्थ
ठीक कराया जाए।
डीएम ने आवास विकास कालॉनी पार्क, जीटी रोड शहीद पार्क, मेहता पार्क का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि इन पार्काें के जीर्णोद्धार कराये जाने के उपरान्त सौंद्रीय करण कराया जाना है, इसके लिए आवश्यक है कि जो भी कार्य इनमें कराया जाना उसका एक बार स्टीमेट बनाया जाए तथा निर्धारित समयावधि में कार्य को गुणवत्ता के अनुरूप पूर्ण कराएं। पार्काें में जनसामान्य के टहलने हेतु ट्रैक, बच्चों हेतु झूले एवं ओपन जिम आदि का लगाया जाएगा, जिससे कि शहर के लोग
इसका सदुपयोग कर सकेंगे। सौन्द्रीकरण कार्य के उपरान्त पार्काें को नियमित रूप से नगर
पालिका द्वारा मैंटेन किया जाए। डीएम ने ईओ को निर्देश दिए कि नगर पालिका की सम्पत्तियों का ब्यौरा उपलब्ध कराया जाए।
इस अवसर पर एडीएम प्रशासन आलोक कुमार, एएसडीएम वेदप्रिय आर्य, ईओ दीप कुमार आदि मौजूद रहे।