24 को प्रख्यात पर्यावरणविद बहुगुणा जी की स्मृति में बल्लभगढ़ में आयोजित संगोष्ठी में वृक्षमित्रों को सम्मानित किया जायेगा

24 को प्रख्यात पर्यावरणविद बहुगुणा जी की स्मृति में बल्लभगढ़ में आयोजित संगोष्ठी में वृक्षमित्रों को सम्मानित किया जायेगा

आगामी 24 जून को बल्लभगढ़ के मलेरणा रोड स्थित बालाजी कालेज आफ फार्मेसी के एस० एन० सुब्बाराव सभागार में प्रख्यात पर्यावरणविद और सिल्यारा के संत श्री सुंदर लाल बहुगुणा की स्मृति में आयोजित संगोष्ठी में पर्यावरण के क्षेत्र में बरसों से कार्यरत पर्यावरण कार्यकर्ताओं को ग्रीन इंडिया फाउण्डेशन ट्रस्ट द्वारा पर्यावरण भूषण सम्मान, पर्यावरण रत्न सम्मान और वृक्ष मित्र सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। संगोष्ठी में श्री राकेश जैन जी, राष्ट्रीय सह संयोजक,पर्यावरण संरक्षण गतिविधि, मुख्य अतिथि होंगे। श्री श्रीभगवान जी सह संयोजक, पर्यावरण संरक्षण गतिविधि हरियाणा प्रांत स्वागत भाषण देंगे। संगोष्ठी की अध्यक्षता भारत सेवा प्रतिष्ठान के अध्यक्ष श्री श्रीकृष्ण सिंहल जी करेंगे। संगोष्ठी के विशिष्ठ अतिथि यमुना मिशन के संस्थापक श्री प्रदीप बंसल होंगे। संगोष्ठी में बीज भाषण पर्यावरणविद व हमारी धरती नामक पर्यावरण पत्रिका के संपादक श्री सुबोध नंदन शर्मा देंगे। डा० बी० मिश्रा, पूर्व चेयरमैन, नेशनल वाटर शेड स्टैंडिंग कमेटी एवं अध्यक्ष, अवार्ड व श्री अरुण तिवारी, प्रख्यात वरिष्ठ पत्रकार एवं जल विशेषज्ञ प्रमुख वक्तव्य देंगे। संगोष्ठी में डा० बी० मिश्रा, श्री अरुण तिवारी व श्री मांगे राम चौहान, उप जिलाधिकारी, बिजनौर को सुंदर लाल बहुगुणा स्मृति पर्यावरण भूषण सम्मान, श्री सुरेश भाई, अध्यक्ष, हिमालयी पर्यावरण अध्ययन संस्थान, उत्तरकाशी, श्री ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ पत्रकार एवं अध्यक्ष, छोटी नदियां बचाओ अभियान, उ०प्र० को श्री सुंदर लाल बहुगुणा स्मृति पर्यावरण रत्न सम्मान, नदी रत्न श्री अशोक उपाध्याय, श्री वीरेन्द्र गोदियाल, श्री जगमोहन झींकवाण, श्री सतेन्द्र सिंह भण्डारी व श्री रमेश चंद्र बौडाई , 100 करोड़ ट्री अभियान आदि 10 पर्यावरण के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाली विभूतियों को श्री सुंदर लाल बहुगुणा स्मृति वृक्ष मित्र सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks