पशु पक्षियों को दाना पानी देने से होता है भूत, जीव यज्ञ अतिथि यज्ञ संपन्न मिलता है महा पुण्य:-  प्रभात त्रिपाठी

पशु पक्षियों की सेवा को आगे आई आर०एस०एस पीपल अड्डा की गोविंद शाखा

पशु पक्षियों को दाना पानी देने से होता है भूत, जीव यज्ञ अतिथि यज्ञ संपन्न मिलता है महा पुण्य:-  प्रभात त्रिपाठी

एटा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बस्ती पीपल अड्डा स्थित गोविंद शाखा जो कि प्रतिदिन प्रातः चलती है जिसमें स्वयंसेवकों को संघ की नीतियों से परिचित कराने के साथ ही योगासन प्राणायाम सूर्य नमस्कार खेलकूद आदि क्रियाएं स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए नियम पूर्वक कराई जाती हैं। गोविंद शाखा का स्थान गंजडुंडवारा रोड स्थित एमपीआर पब्लिक स्कूल शिव सिंहपुर है रविवार को गोविंद शाखा के स्वयंसेवकों द्वारा निहित निराश्रित पशु पक्षियों के लिए एक अनोखी पहल शुरू की गई है। जिसमें पशु पक्षियों के लिए मिट्टी के विशेष प्रकार के बर्तन तैयार करवा कर खरीदे गए। गोविंद शाखा पीपल अड्डा के मुख्य शिक्षक प्रभात त्रिपाठी ने बताया कि हमारी सनातन संस्कृति में प्रत्येक हिंदू को पंच महायज्ञ करने अनिवार्य बताए गए हैं, जैसा कि ब्रह्म यज्ञ पित्र यज्ञ देव यज्ञ भूत या जीव यज्ञ और अतिथि यज्ञ इनमें से पशु पक्षियों के लिए छत या दरवाजे पर दाना पानी रखने से भूत या जीव यज्ञ पूर्ण होता है जिसका बहुत बड़ा पौराणिक महत्व है और कई बड़े यज्ञ करने के बराबर इसका पुण्य प्राप्त होता है। भयंकर गर्मी से हमारे आसपास रहने वाले पशु पक्षियों के प्राणों की रक्षा भी होती है इस अवसर पर गोविंद शाखा पीपल अड्डा के मुख्य शिक्षक प्रभात त्रिपाठी, योगेश सक्सेना शाखा कार्यवाह सुनील मिश्रा बस्ती प्रमुख शिवराज सिंह गडशिक्षक राजीव शर्मा शाखा के मीडिया प्रभारी कपिल पाराशर आशू तथा विनोद फौजी गटनायक अभिषेक शर्मा नीतेश विवेक तिवारी आकाश चौधरी,मोहन सिंह, तथा एमपीआर पब्लिक स्कूल के प्रबंधक दीनदयाल तथा शाखा में नियमित आने वाले सभी स्वयंसेवक बंधुओं उपस्थित रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks