
जिला एटा सचिव अखिल दीक्षित ने बताया कि उत्तर प्रदेश खेल एवं शिक्षा परिषद के द्वारा प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 2 जून से 4 जून तक प्रयागराज में किया जा रहा है।जिसमे खो खो ,कबड्डी ,वॉलीबॉल ,एथलेटिक्स की प्रतियोगिताएं होंगी । एटा जनपद से भी टीम जाएंगी जो भी इच्छुक खिलाड़ी हो वो संपर्क कर सकता है जिससे कि एटा की प्रतिभा को एक नई पहचान मिल सके और जिले का नाम रोशन कर सके ।जिला सचिव अखिल दीक्षित ने बताया कि कबड्डी और एथलेटिक खेल में एटा की टीम बहुत अच्छा प्रदर्शन करती आई है इस बार भी अच्छा खेलेगी ओर जिले का नाम रोशन करेगी ।
इस पर संपर्क कर सकते है +91 79067 87207 इस मोबाइल पर ।