
एटा- थाना मारहरा पुलिस को मिली सफलता, मारहरा पुलिस द्वारा एक अभियुक्त 15 क्वार्टर अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर श्री राघवेन्द्र सिंह राठौर के नेतृत्व में जनपद में अवैध शराब तथा शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मारहरा पुलिस द्वारा एक अभियुक्त राजेश पुत्र वीरम सिंह निवासी ग्राम धरपसी थाना मारहरा जनपद एटा को रेलवे फाटक के पास ग्राम धरपसी के पास से 15 क्वार्टर अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध मुअसं- 80/2022 धारा 60 EX ACT पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
- राजेश पुत्र वीरम सिंह नि0 ग्राम धरपसी थाना मारहरा जनपद एटा।
बरामदगी–
- 15 क्वार्टर देशी शराब
गिरफ्तार करने वाला पुलिसबल-
1.उ0नि0 श्री अनिल कुमार
2.कां0 जगवीर सिंह
- का0 कृष्ण कुमार