
एटा।मारहरा के कल्याणी गल्र्स डिग्री कालेज में हुआ दो दिवसीय राज्यस्तरीय आर्म्स रेसलिंग प्रतियोगिता का शुभारम्भ
मारहराः 34वीं राज्यस्तरीय दो दिवसीय आर्म्स रेसलिंग प्रतियोगिता का आयोजन कल्याणी गर्ल्स डिग्री कालेज में शनिवार को शुरू हो गया। पहले दिन दर्जनों प्रतियोगियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।
उत्तर प्रदेश आर्म्स रेसलिंग एसोसिएशन एवं इंडियन आर्म्स रेसलिंग फेडरेशन के तत्वाधान में 34 वीं उत्तर प्रदेश राज्यस्तरीय पंजा लड़ाओ प्रतियोगिता आयोजित की गई। शुभारम्भ मारहरा एसओ सत्यपाल सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। प्रतियोगिता के पहले दिन लगभग 75 से अधिक प्रतियोगियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगी अपने हुनर का कौशल दिखाते हुए एक दूसरे पर भारी पड़ते दिखाई दिये। आयोजन समिति के अध्यक्ष विजय प्रकाश यादव ने बताया कि जनपद में इस प्रतियोगिता का आयोजन पहली बार हो रहा है। प्रतियोगिता में मेरठ, बागपत, शामली, बिजनौर एंव सोनभद्र समैत लगभग 30 जनपदों की टीमें प्रतिभाग कर रहीं हैं। इसके अलावा उत्तर- प्रदेश पुलिस की टीमें भी हिस्सा ले रहीं हैं। प्रतियोगिता में लगभग दो सैकड़ा प्रतियोगी प्रतिभाग कर रहे हैं। यह प्रतियोगिता पुरुष, महिला, जूनियर, सीनियर, विकलांग एवं मास्टर श्रेणियों में आयोजित की जा रही है। जिसमें विभिन्न वजन वर्ग के प्रतियोगी हिस्सा ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता में चयनित प्रतियोगी आगामी 31 मई से 6 जून के बीच हैदराबाद में होने वाली नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
प्रतियोगिता का संचालन उत्तर प्रदेश आर्म्स रेसलिंग एसोसिएशन के सचिव डा0 प्रवीनसिंह ने किया। एसोसिएशन तकनीकि अध्यक्ष डा0 राहुल, राकेश अंचल दद्दा, इलियास अहमद, रैफरी मोहित, सामथ्र्य, आसिफ, कल्याणी गल्र्स डिग्री कालेज के प्रधानाचार्य सतेन्द्र यादव, एसके कालेज एटा के खेल विभाग के एचओडी प्रदीप कुमार यादव, चरनसिंह, सुरेन्द्रसिंह, सुनील यादव, चैधरी एनपीसिंह, पुष्पेन्द्र कुमार, अजय कुमार, योगेश मुद्गल एंव सचिन यादव मौजूद रहे।