
जनपद एटा–112 का शानदार प्रदर्शन, आगरा जॉन में प्राप्त किया प्रथम स्थान, दो पीआरवी कर्मियों को यूपी – 112 मुख्यालय लखनऊ ने प्रदान किए प्रशस्ति पत्र
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक श्री धनंजय सिंह कुशवाहा एवं अपर पुलिस अधीक्षक अपराध श्रीमती स्नेहलता के निकट पर्यवेक्षण में जनपदीय पुलिस–112 द्वारा रिस्पांस टाइम के मामले में जॉन के सभी सातों जिलों को पीछे छोड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया गया है। एटा 112 का रिस्पांस टाइम 00:08:01 रहा। वही दिनांक 17–05–2022 को पीआरवी 3752 पर तैनात कमांडर अमन भारती तथा पायलट विपिन कुमार द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए संदिग्ध व्यक्ति को पकड़कर उससे चोरी की मोटरसाइकिल व मोबाइल बरामद किया गया था। जिसके लिए उक्त पीआरवी कर्मियों को उनके इस सराहनीय कार्य के लिए यूपी– 112 मुख्यालय लखनऊ द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया गया।