
एटा
परिवार परामर्श केंद्र एटा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा संचालित परिवार परामर्श केंद्र एटा में आज दिनांक 21-05-2022 को दो टूटे हुए परिवारों का समझौता कराया गया। पहला मामला श्रीमती पूजा पुत्री चंद्रपाल सिंह निवासी ग्राम रेनौसा थाना जलेसर जिला एटा व विनेश कुमार पुत्र श्री हरि सिंह निवासी हाजीपुरा थाना कोतवाली नगर जिला एटा का है। दोनों के मध्य काफी दिनों से आपसी विवाद चल रहा था। आज दोनों पक्षों को सार्थक प्रयास कर समझा-बुझाकर समझौता कराया गया। वही दूसरा मामले में पिंकी देवी पत्नी हरिप्रसाद निवासी गनेशपुर थाना जलेसर जिला एटा व सर्वेश देवी पत्नी देशराज सिंह व अन्य परिवारीजन निवासी गनेशपुर थाना जलेसर एटा का भी समझौता कराया गया। आज की बैठक में काउंसलर गीता शर्मा , नीलम गुप्ता, प्रीति आमौरिया व सचेन्द्र गुप्ता व पुलिस स्टाफ से उ०नि० ब्रह्मवती, उ०नि० मनीषा हेड कांस्टेबल मिथलेश, म०का० रजनी वर्मा व म०का० पूजा यादव उपस्थित रहे।