मजदूर को लगा करंट ऊंचाई से बांस बल्लियों से टकराता हुआ गिरा नीचे गंभीर घायल

एटा।निर्माणाधीन बिल्डिंग पर काम कर रहे मजदूर को अचानक करंट लग गया जिसके कारण हुआ है ऊंचाई से नीचे गिरा गनीमत यह रही कि वह है ऊपर से बांस की बल्लियों पर गिरता हुआ नीचे आया जिससे वह घायल हो गया।
आपको बता दें पूरा मामला कोतवाली नगर के बराबर बन रही निर्माणाधीन बिल्डिंग कहां है जहां बांस बल्लीओं पर सवार होकर कार्य कर रहे मजदूर को अचानक करंट लग गया वह करंट की चपेट में आने से नीचे गिर गया जिससे उसे गंभीर चोट आई है फिलहाल उसका उपचार मेडिकल कॉलेज में कराया जा रहा है।