
एटा- शासन की मंशानुरूप जनपदीय पुलिस द्वारा चलाए जा रहे यातायात जागरूकता अभियान तहत, सरस्वती विद्या मंदिर में जागरूकता अभियान आयोजित कर पढ़ाया गया सड़क जागरूकता का पाठ।
आज दिनांक 21.05.22 को सडक सुरक्षा जीवन रक्षा यातायात जागरुकता अभियान के तहत जिलाधिकारी एटा श्री अंकित कुमार अग्रवाल व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में जिला मजिस्ट्रेट श्री आलोक कुमार अपर पुलिस अक्षीक्षक धनंजय सिंह कुशवाह/ एआरटीओ, यातायात प्रभारी बचान सिंह शाक्य द्वारा नगर एटा क्षेत्र के जीटी रोड पर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी दी गयी तथा उनसे समाज के लोगों, उनके परिजनों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु अनुरोध किया गया। उक्त अवसर पर विधालय में यातायात जागरूकता व सड़क सुरक्षा से सम्बंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में पुलिस बल द्वारा ट्रैफिक नियमों, संकेतों, हेलमेट सीट बेल्ट व अन्य सुरक्षा उपकरणों की अनिवार्यता के सम्बंध में जानकारी दी गई तथा विद्यार्थियों तथा विद्यालय स्टाफ में सड़क सुरक्षा से सम्बंधित पम्पलेट वितरित किये गए।