एटा– शासन की मंशानुरूप अपर पुलिस अधीक्षक अपराध द्वारा चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक अपराध श्रीमती स्नेहलता द्वारा शासन द्वारा जारी निर्देश के अनुपालन में शाम को पैदल गश्त के दौरान थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में एआरटीओ प्रशासन, निरीक्षक अपराध थाना कोतवाली नगर, एसएसआई कोतवाली नगर ,समस्त चौकी प्रभारी व सभी कोबरा मोबाइल को साथ लेकर अलीगंज चौराहा जीटी रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया तथा लोगों को यातायात संबंधी नियमों के बारे में जागरुक करते हुए सड़क सुरक्षा संबंधी सावधानी बरतने तथा हेलमेट एवम् सीट बेल्ट आदि के प्रयोग के बारे में जागरुक किया गया।