जिलाधिकारी के निर्देशन में एसडीएम अलीगंज ने अवैध खनन को लेकर की कार्यवाही
तहसील क्षेत्र के अंतर्गत अवैध खनन करते हुए पकड़े 13 ट्रैक्टरों में से 06 ट्रैक्टरों को किया गया सीज़

एटा। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के निर्देशन में उप जिलाधिकारी अलीगंज मानवेंद्र सिंह ने पुलिस बल के साथ अवैध खनन को लेकर बड़ी कार्यवाही की है। उप जिलाधिकारी अलीगंज ने पुलिस बल के साथ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत भ्रमण कर अवैध खनन करते हुए 13 ट्रैक्टरों को पकड़ा। इसमें 07 ट्रैक्टर मिट्टी से भरे पाए गए, तो वहीं 06 ट्रैक्टर खाली मिले।
उप जिलाधिकारी द्वारा 06 खाली ट्रैक्टरों का चालान किया गया, साथ ही साथ मिट्टी से भरे 07 ट्रैक्टर पर आवश्यक विधिक कार्रवाई करने हेतु खनन निरीक्षक को निर्देश दिए हैं। उप जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि शासन की मंशा है कि क्षेत्र में कहीं पर भी अवैध खनन नहीं होना चाहिए, यदि कहीं पर खनन होते पाया गया तो संबंधित के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।