एक प्रसूता की सीजर आप्रेशन मे संदिग्धता से हुई मौत के बाद मां लक्ष्मी देवी हॉस्पीटल हुआ सीज

एटा ! शहर के कासगंज रोड पर स्थित रजिस्टर्ड मां लक्ष्मी देवी हॉस्पीटल में गत दिवस एक प्रसूता की संदिग्ध सीजर आप्रेशन के पश्चात हालत बिगडते ही रैफर करने के बाद हुई मौत के प्रकरण में उच्चाधिकारियों के निर्देश प्राप्त होते ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.उमेश कुमार त्रिपाठी ने डिप्टी सीएमओ नोडल अवैध चिकित्सा व्यवसाय डा सर्वेश कुमार को तत्काल हॉस्पीटल सीज कर प्रकरण की जांच करने के निर्देश दिए हैं ! डिप्टी सीएमओ डा सर्वश कुमार द्वारा आज गुरूवार को अपनी टीम के साथ कासगंज रोड पर स्थित मां लक्ष्मी देवी हॉस्पीटल पर छापामार कार्यवाही करते हुऐ हॉस्पीटल को सीज कर जांच कार्यवाही प्रारम्भ कर दी हैं ! बताया गया कि प्रसूता का सीजर आप्रेशन किसी फर्जी सर्जन द्वारा किया था ! डिप्टी सीएमओ डा सर्वेश कुमार ने बताया कि प्रसूता की मौत के प्रकरण की गहनता से छानबीन की जाऐगी यदि सम्बन्धित हॉस्पीटल दोषी पाया गया तो विभाग की तरफ से वैधानिक कार्यवाही भी की जाऐगी !