
एटा।परिवार परामर्श केंद्र-जनपद एटा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में संचालित परिवार परामर्श केंद्र/नारी उत्थान केंद्र में आज एक टूटे हुए परिवार को फिर से मिलाकर एक किया गया,
वादी:
रेखा पुत्री ओमप्रकाश निवासी ग्राम जयसिंहपुर थाना पिलुआ एटा
प्रतिवादी
पुष्पेंद्र पुत्र नेमसिंह निवासी गणेश पुर थाना अवागढ़ एटा
कई दिनों से पति पत्नी में आपसी विवाद चल रहा था, जिसके चलते रेखा अपने मायके में पिता के घर रह रही थी, आज दोनो पक्षों को बुलाया गया दोनों पक्षों से वार्ता की गई ,दोनो पक्षों को अथक प्रयास कर समझाया गया। दोनों पक्ष अपनी गलतियों को सुधार कर साथ रहने को तैयार है, काफी प्रयास के बाद पति पत्नी का समझौता कराया गया ।
आज की बैठक में काउंसलर सचेंद्र गुप्ता, गीता शर्मा, नीलम गुप्ता, प्रीति अमोरियां, सीमा मलहोत्रा,महिला थाना प्रभारी निरीक्षक नंदिनी सिंह हैड मिथलेश , कॉन्स्टेबल सुधा,धर्मवीर सिंह मौजूद रहे।