जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद में सरकारी भूमियों को कब्जामुक्त कराये जाने की कार्यवाही जारी
एसडीएम अलीगंज मानवेन्द्र सिंह ने तहसील क्षेत्र में सरकारी भूमि पर बने अवैध अतिक्रमण को कराया ध्वस्त

एटा। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के निर्देशन में जनपद की तीनों तहसील क्षेत्रों में तालाब, नजूल, खात के गड्डे, ग्राम समाज, चकरोड सहित अन्य विभिन्न प्रकार की सरकारी सम्पत्तियों को कब्जामुक्त किए जाने की कार्यवाही निरंतर जारी है। एसडीएम अलीगंज मानवेन्द्र सिंह ने तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत बने अवैध अतिक्रमण को जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त कराया गया।
उप जिलाधिकारी ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप राजस्व टीम, नगर पालिका अलीगंज की टीम एवं पुलिस बल द्वारा अलीगंज में किला रोड पर स्थित किले की भूमि पर अवैध रूप से बनाई गई आठ दुकानों से अवैध अतिक्रमण हटाया गया। उक्त दुकानें गाटा संख्या 2127 रकबा 0.078 हेक्टेयर पर बनी हुई हैं, जो राजस्व अभिलेखों में मिल्कियत राज्य सरकार के नाम दर्ज है। अतिक्रमण हटाने के पूर्व नगर पालिका परिषद अलीगंज द्वारा अवैध अतिक्रमणकर्ता को नोटिस दिया गया, तत्पश्चात पुनः 17 मई को नोटिस दिया गया, किन्तु उनके द्वारा कब्जा नहीं हटाया गया। उक्त दुकानें 127.20 वर्ग मीटर में बनी हुई थीं, जिनका मूल्यांकन करीब 1.25 करोड रूपये है।