
अवैध धंधे से कमाई क ई करोड़ की संपत्ति जब्त!
कासगंज।पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत असलम पुत्र अब्दुल सलाम नि. बड्डू नगर जो कि 1997 से 1922 तक जुआ सट्टा, स्मैक सहित मादक पदार्थों की तस्करी में एवं गैगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत थाना कासगंज में पंजीकृत है, के एवं परिजनों के नाम अवैध धंधे से एकत्र की गई संपत्तियों को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में विधिवत रुप से जब्त कर लिया गया! उक्त व्यक्ति के खिलाफ मु.अ.सं.434/19 धारा 2/3 गैगेस्टर एक्ट पंजीकृत है जिसके अंतर्गत 14(1) के तहत थाना प्रभारी कासगंज द्वारा आख्या जिलाधिकारी कासगंज को प्रेषित की गई !