पुलिस कार्यवाही में अवैध शस्त्र, प्रतिबंधित दवाओं का तस्कर गिरफ्तार!
कासगंज।युवा तस्कर शिवम वर्मा पुत्र सत्यप्रकाश वर्मा नि. गली सत्तार बैन्ड के कब्जे से एक स्कूटी, एक तमंचा 315 बोर, 101 जिन्दा कारतूस, दो खोखा कारतूस, 400 ml प्रतिबंधित ट्रेमाडोल इंजेक्शन, 2330 प्रतिबंधित एल्प्रराजोलम गोलियां, 05 बोरे बिना लायसेंस दवाइयाँ बरामद की गई!
शिवम् वर्मा को म. अ. सं.115/22 धारा 420,275,276,
म. अ. सं.116/20 धारा 8/20 एन डी पी एस
मु.अ.स.117/20 धारा 3! 25 शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत जेल भेजा गया है!
