भाई के हत्याकांड में वांछितों के परिजन नही बोने दे रहे फसल।
–खेत में काट देते है गन्दा पानी।

भाई के हत्याकांड में वांछितों के परिजन नही बोने दे रहे फसल।
–खेत में काट देते है गन्दा पानी।
एटा,
जनपद एटा के थाना रिजोर क्षेत्र के ग्राम इब्राहिमपुर नगरिया मैं होतीलाल के खेत में होतीलाल के भाई के हत्याकांड में वांछित गुंडे किस्म के गांव के ही रोशन लाल वह महाराज सिंह पुत्र गढ़ रामसरा सहाय व मृतकगंगा प्रसाद के पुत्र दिनेश चंद्र,आदि लोग लगातार समरो का गंदा पानी उनके खेत में काट देते हैं ।जिससे कि कई बार फसलें बोने के बाद उनकी फसल जलमग्न हो जाती है।और हजारों रुपयों का नुकसान हो जाता है।इस बात का जब वह विरोध करते हैं तो दबंग किस्म के लोग उन्हें भी उनके भाई की तरह जान से मारने की धमकी देते हैं। संत होती लाल ने आज मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, जिलाधिकारी एटा, उप जिलाधिकारी तहसील सदर, एटा, तहसीलदार महोदय, थानाध्यक्ष रिजोर को आज प्रार्थना पत्र भेजकर/देकर अपनी व्यथा सुनाई, और जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि उनके खेत में उक्त लोग अगर पानी ना काटे तो, निश्चित ही वह फसल बो लेगा और वह परिवार भरण- पोषण में आने वाली समस्या से उभराएगा। जिला प्रशासन और थाना पुलिस और राजस्व टीम संत होतीलाल की मदद करती है या नहीं।देखना बाकी रह गया है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks