5 क्विंटल 88 किलो 600 ग्राम गांजा कीमत करीब 54 लाख रुपये तथा तस्करी में प्रयुक्त एक कैंटर सहित 02 शातिर गांजा तस्कर गिरफ्तार,रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा – थाना मारहरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, थाना मारहरा पुलिस द्वारा तस्करी को ले जाए जा रहे 5 क्विंटल 88 किलो 600 ग्राम गांजा कीमत करीब 54 लाख रुपये तथा तस्करी में प्रयुक्त एक कैंटर सहित 02 शातिर गांजा तस्कर गिरफ्तार।

घटना का विवरणः-
दिनांक 16.05.2022 को थाना मारहरा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर दो शातिर गांजा तस्करों को चैकी तिवारी से कस्बा मारहरा की तरफ जाने वाली सड़क से समय करीब रात्रि 23.50 बजे कैंटर में छुपाकर ले जाए जा रहे 5 क्विंटल 88 किलो 600 ग्राम गांजा (कीमत करीब 54 लाख रुपये) व एक कैंटर (यूपी 86 टी 3558) के साथ गिरफ्तार किया गया है।

पूछताछ का विवरणः-
अभियुक्तों से की गई पूछताछ से संज्ञान में आया कि उनको टिंकू पुत्र शिवनारायण शर्मा निवासी अहिवासी थाना इगलास जनपद अलीगढ़ ने इस गाड़ी को लाने के लिए कहा था। इस गाड़ी को वह उड़ीसा राज्य के बरहमपुर कस्बे में स्थित एक राजस्थानी ढाबा के मालिक से लेकर आए थे और तस्करी के लिए अलीगढ़ ले जा रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना मारहरा पर मुअसं0 75/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है साथ ही घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के संबन्ध में जानकारी की जा रही है।

महत्वपूर्ण तथ्य-

  1. उडीसा से दो से ढाई हजार रूपये प्रति किलो के हिसाब से गांजा लोड होकर 12-14 हजार रूपये प्रति किलो के हिसाब से टिंकू द्वारा बेचा जाता है।
  2. अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उनको टिंकू पुत्र शिवनारायण शर्मा निवासी अहिवासी थाना इगलास जनपद अलीगढ़ ने इस गाड़ी को उड़ीसा राज्य से लाने के लिए कहा था।
  3. इस गाड़ी को उड़ीसा से लाने के लिए टिंकू उपरोक्त ने अभियुक्तों को 10000 रुपये दिए थे।
  4. गाड़ी को वह उड़ीसा राज्य के बरहमपुर कस्बे में स्थित एक राजस्थानी ढाबा के मालिक से लेकर आए थे तथा तस्करी के लिए अलीगढ़ ले जा रहे थे। जहां से टिंकू द्वारा इस गांजे को आसपास के जनपदों में तस्करी के लिए भेजा जाता।
  5. बरामद टैंकर के मालिक का नाम मनोज कुमार शर्मा पुत्र लखमी चंद शर्मा निवासी दयानंद पुर थाना हाथरस सिटी जनपद हाथरस है।
  6. गिरफ्तार दोनों अभियुक्त ड्राइवर और कंडक्टर हैं जो टिंकू के कहने पर गाड़ी को लाने व ले जाने का कार्य करते हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों का नामपताः-
  7. उमेश चन्द्र पुत्र बनवारी लाल नि0 ग्राम कीरतपुर थाना अकाराबाद जिला अलीगढ
  8. जितेन्द्र शर्मा पुत्र भीकम्बर शर्मा नि0 नगला अहिवासी थाना इगलास जिला अलीगढ फरार अभियुक्त का नामपताः-
  9. टिंकू पुत्र शिवनारायण शर्मा निवासी अहिवासी थाना इगलास अलीगढ़ (उम्र करीब 33 वर्ष) बरामदगीः-
  10. 5 क्विंटल 88 किलो 600 ग्राम गांजा (कीमत करीब 54 लाख रुपये)
  11. एक अदद केंटर नं0 यूपी 86 टी 3558 (तस्करी में प्रयुक्त)
  12. दो मोबाइल फोन (वीवो) 4.3450 रु0 (अभियुक्तों की जामातलाषी में) गिरफ्तार करने वाला पुलिसबलः-
  13. थानाध्यक्ष श्री सत्यपाल सिंह
  14. उ0नि0 श्री अनिल कुमार
  15. का0 54 अंकित कुमार
  16. का0 1142 जगवीर सिंह
  17. का0 832 कृष्ण कुमार
  18. चालक का0 217 लोकेंद्र

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks