Knls लाईब से रिपोर्ट योगेश मुदगल
एटा-कोतवाली नगर के जीटी रोड पर खेमका पेट्रोल टंकी के कर्मचारी का फांसी के फंदे पर लटका मिला शव,

संदिग्घ परिस्थितों में कमरे में पंप के कर्मचारी का लटका मिला शव,
सूचना पर पहुंची पुलिस ने फांसी के फंदे से उतारा कर्मचारी का शव,
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस व डॉग स्क्वायड की टीम मामले की जाँच पड़ताल में जुटी,
मामले की जानकारी मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाह,सीओ सदर राघवेंद्र सिंह राठौर पहुंचे घटना स्थल,
कोतवाली नगर पुलिस ने कर्मचारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया,
मृतक व्यक्ति का नाम नरेश पुत्र दुर्गेश (45) निवासी शीतलपुर कोतवाली नगर एटा बताया जा रहा है,