गुणवत्ता विहीन नवनिर्मित पुलिया बनी मौत का कुआं सरपंच सचिव ने किया जमकर भ्रष्टाचार,
मामला हनुमना जनपद के ग्राम पंचायत जमुई डीही का

पंचायती राज का गठन ग्रामीणों के विकास और उनकी समस्याओं के निदान के लिए किया गया था, लेकिन भ्रष्ट जनप्रतिनिधियों के कारण ग्रामीणों का जीवन ही खतरे मे पड़ गया है। मामला रीवा जिले के हनुमना जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत जमुई के डीही गांव का है। जहां नवनिर्मित पुलिया मौत का कुआँ बन गई है।
बताया गया है कि हनुमना जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत जमुई ग्राम डीही में पुलिया निर्माण अभी कुछ दिनों पहले ही कराया गया है जो कि अत्यंत गुणवत्ता विहीन होने क़े कारण समस्त ग्राम वासियो व राहगीरो क़े लिए दुर्घटना का कारण बन चुकी है।जहां ग्रामवासी व राहगीर आते जाते प्रायः दुर्घटना क़े शिकार होते है ।जिससे यह पुलिया जानलेवा साबित हो रही है।वहीं पुलिया निर्माण मे सरपंच और सचिव द्वारा मिलकर व्यापक भ्रष्टाचार किया गया है। प्राप्त राशि सरपंच सचिव द्वारा डकार ली गई तथा पुलिया से लगी हुई आदर्श ग्राम योजना क़े मद से पी सी सी रोड निर्माण का भी लाखो रूपये का आहरण कर रोड का कबाड़ा कर दिया गया है, जिसमें प्रायः लोगो गिर कर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं ।