
एटा ~ थाना जसरथपुर पुलिस ने कराया अवैध शराब का विनिष्टीकरण, करीब 63,07645 रुपए की अवैध शराब की गई नष्ट। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा के निर्देशन में माननीय न्यायालय द्वारा प्राप्त आदेशों के क्रम में माल निस्तारण हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी अलीगंज श्री राजकुमार सिंह व तहसीदार अलीगंज के निकट पर्यवेक्षण में थाना जसरथपुर पुलिस द्वारा उत्कृष्ट पैरवी करते हुये अलग-अलग कुल 28 अभियोगों में माल विनिस्टीकरण कराते हुए जेसीबी से थाना परिसर में गड्ढा खुदवाकर अवैध अंग्रेजी एवं देसी शराब नष्ट कराई गई। जिसकी अनुमानित कीमत व विवरण निम्नवत है।
1. 155 लीटर कच्ची शराब।
2. 143 क्वार्टर देशी शराब।
3. 470 पेटी रॉयल व्हिस्की।
4. 300 क्वार्टर गैर प्रान्तीय शराब।
5 . आधा बोरी ढक्कन
कुल कीमत 63,07,645 रुपये (63 लाख 07 हजार 645 रुपये)