शासकीय शिक्षक से हुई लूट एवं मारपीट का किया खुलासा

//पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के निर्देशन में ओरछा रोड इंचार्ज थाना प्रभारी रूप नारायण पटेरिया ने दिन-दहाडे शासकीय शिक्षक से हुई लूट एवं मारपीट का किया खुलासा//

आगरा।थाना ओरछा रोड पुलिस द्वारा फोरलेन कै़ंडी पुल के पास दिनांक 08.04.2022 को दिन-दहाडे शासकीय शिक्षक से हुई लूट एवं मारपीट का खुलासा//

छत्तरपुर। पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर अनुराग एवं पुलिस अधीक्षक छतरपुर सचिन शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी अभिषेक चौबे की टीम इंचार्ज थाना प्रभारी रूप नारायण पटेरिया द्वारा दिनांक
08/04/2022 की थाना ओरछा रोड अन्तर्गत फोरलैन रोड़ पर कैंडी पुल के पास शासकीय शिक्षक पियूष खरे के साथ हुई लूट का किया खुलासा एवं घटना में शामिल 05 आरोपियों से लूटा हुआ सामान बरामद कर गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने लूटा हुआ मोबाईल बेचने का प्रयास किया जो मुखबिर की सूचना एवं सायबर सैल की मदद से आरोपी अभिषेक पटेल से लूटा गया मोबाइल जप्त किया तथा उक्त आरोपी से अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ कर अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया एवं मशरूका बरामद किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 08.04.2022 को थाना ओरछा रोड अन्तर्गत फोरलेन रोड़ पर कैडी पुल के पास शासकीय शिक्षक पियूष खरे पिता स्व० श्री उमाशंकर खरे निवासी सटई रोड़ छतरपुर जो अपनी स्पेलेण्डर मोटर साईकिल MP16
ME-5169 से नौगांव से छतरपुर आ रहे थे दोपहर २ बजे करीब 03 अज्ञात बदमाश फरियादी को रोक कर चाकू की नोंक पर मारपीट कर मोबाईल ,मोटर साईकिल, स्कूल की कापिया तथा नगदी लूटकर फरार हो गये थे।

गिरफ्तारशुदा आरोपियों से की गयी जप्ती
दिनांक 15.05.2022 को मोटर एक साईकिल अपाचे काले रंग की DL45-CE 4208 ,हीरो स्पेलेण्डर काले रंग की MP16-ME-5169, हीरो डीलक्स काले रंग की MP16-MW-1216, एक बोर का देशी कट्टा एक जिन्दा कारतूस , एक मोबाईल रेडमी एक्सप्रो. ,चाकू तथा स्कूल की कापिया तथा ए.टी.एम. आधार कार्ड के जले हुये अवशेष बजह सबूत पांचो आरोपियों से जप्त किया गया।

महत्त्व पूर्ण भूमिका:
उक्त प्रकरण के खुलासा एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी उप निरी० आर० एन० पटैरिया, उनि० प्रदीप शर्मा सउनि० मदन दुबे प्र0आर0 611 हितेन्द्र दुबे, प्र0आर0 569 किफायत, प्र०आर० संदीप तोमर (सायबर सैल), आर० 968 गुलाब खांन आर0 1299 देव सिंह, आर0 50 अजय मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

गिरफ्तारसुदा आरोपियों के नामपताः

(1) प्रभात नायक उर्फ छोटू पुरानी पिता स्व० लाल बहादुर उम्र 20 साल निवासी ग्राम कुसमां थाना महाराजपुर हाल सटई रोड़ छतरपुर
थाना सिविल लाईन छतरपुर
(2) अभिषेक पटेल पिता विक्रम पटेल उम्र 21 साल निवासी सटई रोड थाना सिविल लाईन छतरपुर
(3) अखिलेश अहिरवार पिता रज्जू अहिरवार उम्र 18 साल निवासी ग्राम चमरूआपुरवा बगौता थाना सिविल लाईन छतरपु
(4) अतुत तिवारी उर्फ छोटू पिता जयप्रकाश उम्र 19 साल निवासी कुसमा थाना महाराजपुर
(5) बीरेन्द्र उर्फ बीरू अहिरवार पिता पुत्रा अहिरवार उम्र 18 साल निवासी चमरू आपुरवा बगोता थाना सिविल लाईन छतरपुर

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks