
एटा- थाना सकीट पुलिस को मिली सफलता, सकीट पुलिस द्वारा घर में घुसकर मारपीट व जानलेवा हमले की घटना में वांछित तथा 138बी विद्युत अधिनियम का वारंटशुदा अभियुक्त गिरफ्तार। जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था व अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में एनबीडब्ल्यू वारंटी तथा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सकीट पुलिस द्वारा दिनांक 16.05.2022 को चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर सावलात तिराहा से मुअसं- 31/2022 धारा 147, 148, 149, 307, 452, 354, 504, 506 भादंवि में वांछित व वारंटी केस नं. 825/19 धारा 138b विद्युत अधिनियम के वारंटशुदा अभियुक्त गंगाप्रशाद पुत्र सूरजपाल निवासी शेखपुरा थाना सकीट एटा को गिरफ्तार कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नामपता-
- गंगाप्रशाद पुत्र सूरजपाल निवासी शेखपुरा थाना सकीट एटा
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल-
- उ.नि. श्री जोगेंद्र सिंह
- आरक्षी मोहित शर्मा