एटा BIG ब्रेकिंग…

जनपद एटा की जैथरा थाना पुलिस ने अवैध शराब माफ़ियाओं के खिलाफ चलाया धरपकड़ अभियान,
एटा के थाना जैथरा एसएचओ डॉ0 सुधीर कुमार सिंह और उनकी पुलिस टीम ने अवैध शराब बनाने वाले तस्करों के यहाँ मारा छापा,
काली नदी के किनारे सुलग रहीं थी शराब की कई भट्टियां, मौके पर पहुँची पुलिस टीम ने कराईं भट्टियां नष्ट,
एटा एसएसपी उदयशंकर सिंह के निर्देश पर जैथरा एसएचओ डॉ0 सुधीर कुमार सिंह ने कच्ची अवैध शराब बनाने वाले माफ़ियाओं के खिलाफ चलाया अभियान,
डॉ0 सुधीर कुमार सिंह ने अपने थाना क्षेत्र में कच्ची अवैध शराब, और अवैध तमंचे ना बनने देने का उठाया है वीडा, ज्यादातर अवैध शराब और अवैध असलाह तस्कर छोड़ चुके थाना जैथरा क्षेत्र,
मुखिबिर की सूचना पर थाना जैथरा एसएचओ डॉ0 सुधीर कुमार सिंह और उनकी टीम ने छापे के दौरान मौके से कच्ची शराब बरामद कर,भारी मात्रा में लहन को कराया गया नष्ट,
वही मौके पर भट्टियों को नष्ट कराकर, भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण भी किए गए बरामद,
जिले के जैथरा थाना पुलिस को अवैध शराब तस्कर और अवैध असलाह तस्कर अपने काल के रूप में देखती है,
जैथरा एसएचओ डॉ0 सुधीर कुमार सिंह और उनकी पुलिस टीम को अपना काल देख, काली नदी में कूदकर फरार हुए शराब तस्कर,
पुलिस ने अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध दर्ज किया थाना जैथरा में FIR दर्ज,
थाना जैथरा एसएचओ डॉ0 सुधीर कुमार सिंह और उनकी पुलिस टीम ने 2 दर्जन से ज्यादा अवैध शराब तस्करों और असलाह तस्करों को मुठभेड़ के बाद भेज चुके है जेल,
थाना जैथरा क्षेत्र के काली नदी का मामला।