
एटा,15मई। विश्व हिन्दू परिषद के विभागाध्यक्ष अरविन्द सिंह चौहान ने बताया कि आज को शाम 5:00 बजे से जनता दुर्गा मंदिर जीटी रोड पर एक सुंदरकांड का आयोजन किया गया जिसमें विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ता तथा भारी संख्या में हिन्दू समाज के लोग मौजूद रहे।
श्री चौहान ने कहां कि सूत्रों के हवाले से यह भी सूचना दी कि अभी दो दिन पहले जनता दुर्गा मंदिर के परिक्रमा मार्ग को प्रशासन द्वारा खाली कराया गया था उसी जगह पर पुनः खोखा रखने की सूचना भी मिल रही थी हिन्दू समाज ने देश बंटवारे के बाद भी मुस्लिम समुदाय को भाई माना तथा हिन्दुस्तान में रहने की इजाजत दी लेकिन उसके बाद भी यह लोग मन्दिर व मन्दिर की जगह पर ही कब्जा क्यों करते है।हिन्दू समाज जब जब जागा तब तक विजय पताका लहराया।
श्री चौहान ने कहा कि सम्पूर्ण हिन्दू समाज की प्रशासन से मांग है कि जनता दुर्गा मंदिर के परिक्रमा मार्ग को शीघ्र ही पूर्ण रूप से खाली कराया जाए ताकि कोई पुनः कब्जा ना कर पाये।
सुंदरकांड में उपस्थित लोग,सदर विधायक के भाई बबलू, सुनील सोलंकी,प्रमोद गुप्ता, पंकज चौहान, राकेश RTO,सुशील भैयाजी, बब्बू सभासद, अनुज दीक्षित, शिवांग गुप्ता, सुनील चौहान, जितेंद्र राघव, आदित्य चौहान, रितिक राठौर ,मनोज पचौरी ,ऋषि चौहान, सहित काफी संख्या में हिन्दू समाज के लोग उपस्थित थे।