
बिहार के एक सरकारी स्कूल के क्लास 6 में पढ़ने वाला बच्चा प्रकाश…. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हाथ जोड़कर अपने लिए बेहतर शिक्षा की मांग करते हुए
इस बच्चे में एक चीज देखिये आप लोग… इसका प्रस्तुतिकरण और आत्मविश्वास कितना शानदार है बिना झिझक बिना रुके आदि के….भविष्य में बेहतरीन वक्ता साबित होगा ये बच्चा चाहे नेता के रूप हो या अधिकारी के रूप में…
इस बच्चे को यदि सुविधा दी जाए तो यह भविष्य में बेहतरीन नेता या प्रशासक बन सकता है | बच्चे का वक्ता कौशल अति सराहनीय है
बहुत खूब बेटे , उज्ज्वल भविष्य तुम्हारा प्रतीक्षारत है…..
फिलहाल सोशल मीडिया पर सुपर हिट हो गए है प्रकाश अपने इस शानदार आत्मविश्वास से भरे निवेदन पर