एसएसपी ने तीन निरीक्षकों को किया इधर से उधर
================================

एटा ! वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह द्वारा कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के उद्देश्य से तीन निरीक्षकों को इधर से उधर फेरबदल करते हुऐ निरीक्षक अवधेश कुमार विवेचना इकाई अपराध शाखा से निरीक्षक अपराध कोतवाली नगर तथा निरीक्षक श्री नरेश सिंह विवेचना इकाई अपराध शाखा से निरीक्षक अपराध कोतवाली देहात एवं
निरीक्षक जयेन्द्र प्रसाद मौर्य को पुलिस लाइन से विवेचना इकाई अपराध शाखा (अतिरिक्त प्रभारी जन सूचना सेल) तैनाती प्रदान की है !