अमापुर में बने राजकीय महाविद्यालय – डॉ रघुनंदन
उच्च शिक्षा मंत्री को सौंपा मांग पत्र।
प्रतिनिधिमंडल ने की मंत्री से मुलाकात।
नगर पंचायत उपलब्ध कराएगी भूमि।

कासगंज।अमापुर 15 मई। सबका साथ सबका विश्वास और सबका विकास के सिद्धांत पर संचालित हो रही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के लक्ष्य को सिद्ध करने के लिए अमापुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी, भाजपा नेता डॉ प्रदीप रघुनंदन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने आगरा में प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय से मुलाकात कर सबसे पिछड़े विधानसभा क्षेत्र अमापुर के ब्लॉक मुख्यालय पर नौजवानों की उच्च शिक्षा की व्यवस्था हेतु शासन स्तर पर राजकीय महाविद्यालय स्थापित किए जाने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल को उच्च शिक्षा मंत्री ने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही एक प्रभावी कार्य योजना तैयार कर अमापुर में राजकीय महाविद्यालय के खुले जाने की व्यवस्था की जाएगी।
प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार आम आदमी के संपूर्ण विकास के लिए समर्पित है। बिजली पानी सड़क सुरक्षा शिक्षा को लेकर सरकार की अपनी प्राथमिकताएं हैं l सरकार का लक्ष्य है कि गांव में निवास करने वाले प्रत्येक कमजोर से कमजोर व्यक्ति को राष्ट्रीय विकास की मुख्य धारा से जोड़कर सही मायनों में सरकार का लाभ उपलब्ध कराया जा सकेl
अमापुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी ,भाजपा नेता डॉ प्रदीप रघुनंदन ने कहा कि विकास के क्रम में अमापुर क्षेत्र काफी पिछड़ा हुआ है l यहां उच्च शिक्षा के साधन उपलब्ध नहीं है इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले बच्चों को उच्च शिक्षा की काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है शासन स्तर से अगर यहां राजकीय महाविद्यालय की स्थापना होती है तो निश्चित रूप से यहां के युवाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के अवसर मिलेंगे और उनका संपूर्ण विकास हो सकेगा।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल अमापुर नगर पंचायत के चेयरमैन कमांडो चांद अली ने उच्च शिक्षा मंत्री को आश्वस्त किया कि शासन स्तर से अमापुर में राजकीय महाविद्यालय की स्थापना होती है तो नगर पंचायत इसके लिए निशुल्क भूमि उपलब्ध कराएगी जिससे पूरे क्षेत्र में बच्चों को उच्च शिक्षा के अवसर मुहैया कराई जा सके।
इससे पूर्व डॉ प्रदीप रघुनंदन के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों ने उच्च शिक्षा मंत्री को बुके भेंट कर उनका सम्मान किया और उन्हें मिष्ठान भी खिलाया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्याम कुमार शर्मा, सनातन सेना के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र उपाध्याय, मोहम्मद आसिफ, यशवीर सिंह, के के मिश्रा, आर बी दुबे, डॉ यतेंद्र राजपूत सहित काफी लोग उपस्थित थे।